अमरोहा :जिले में बीते रविवार की रात एक शादी समारोह में 4 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. बदमाशों की करतूत बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर, आसपास के क्षेत्रों की नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
आपको बता दें कि गजरोला शहर की बस्ती मोहल्ला प्रेमनगर निवासी मुन्नालाल पीएनबी बैंक में एक कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. रविवार रात उनकी बेटी की शादी थी. शादी समारोह भानपुर रोड पर स्थित बैंकट हॉल में चल रही थी. शादी में भतीजा सुधीर रिश्तेदारों द्वारा नेग में दिए गए रुपए लिख रहा था. उसके पास एक बैग था, जिसमें नेग में मिले, उन पैसों को वह रख रहा था. इसी दौरान बदमाशों ने देखा कि बैग में अब अच्छी-खासी रकम हो गई है. जिसके बाद एक बदमाश उस बैग को छीनकर फरार हो गया. बैग में करीब 4 लाख रुपए थे.
शादी में रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए बदमाश
उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में बीते रविवार की रात एक शादी समारोह में 4 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद शादी समारोह में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मामले की छानबिन कर रही है.
रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए बदमाश
घटना के बारे में लोगों का कहना था कि एक बदमाश, सुधीर के पास आया. कुछ देर खड़ा होने के बाद उसके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद सुधीर वह अन्य लोगों ने शोर मचाया. घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. वहीं बदमाशों की करतूत बैंकट हॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जांच में जुटी पुलिस आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश में लगी है.