अमरोहा:जनपद के थाना सैद नगली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सकतपुर से पुलिस ने मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी बदमाश की फायरिंग में एक सिपाही के हाथ में गोली लगी है. वहीं जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश और सिपाही का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस अधीक्षक आदित्य ने बताया कि 18 जुलाई की रात को एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सैद नगली थाना पुलिस ने गांव सकतपुर के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मार कर इनामी बदमाश उमर को गिरफ्तार किया है. शिनाख्त होने पर पता लगा कि बदमाश गांव काला खेड़ा का रहने वाला है. बदमाश वर्ष 2018 में हुई हत्या के मामले में वांछित चल रहा था.