अमरोहा:जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने अलग-अलग कमरों में पूर्व ग्राम प्रधान के परिवार को बंद करके 12 लाख रुपये की नकदी और जेवर लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग भी की. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
ऐसे दिया लूट की घटना को अंजाम
कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ी निवासी कामेश सिंह और उनकी पत्नी शनिवार रात को सो रहे थे और उनका बेटा सनी दूसरे कमरे में सो रहा था. आधी रात के बाद पशुशाला पर पड़ी टिनशेड के जरिये बदमाश घर के अंदर आ गए. बदमाशों ने कमरे में सो रहे परिजनों को बंदी बना कर लूटपाट शुरू कर दी. बदमाश घर में रखी एक लाख रुपये से ज्यादा की नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 12 लाख रुपये का सामान लूट कर ले गए. आहट होने पर अनीता ने पति कामेश को जगाया. उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद था. उसके बाद उन्होंने दूसरे कमरे में सो रहे बेटे सनी को फोन किया, लेकिन उसका भी कमरा बाहर से बंद था.
बदमाशों ने की फायरिंग
चोरी की आशंका होने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान ने रायफल के जरिये खिड़की से बाहर हवाई फायरिंग की, लेकिन बदमाश जंगल में फरार हो गए. पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा किया. ग्रामीणों और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. उधर, सूचना पर देर रात ही यूपी-112 और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. सीओ सिटी विजय कुमार राना, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह भी रविवार सुबह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मौके से फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. सीओ सिटी ने जल्द ही मामला सुलझाने की बात कही है.