अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में पेशी पर आए एक आरोपी के फरार होने की खबर सामने आई है. यहां सोमवार को कैदी चलती वैन से छलांग लगाकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने पर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही कैदी की तलाश में पुलिस टीम का गठन कर दिया है.
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि रहरा थाना पुलिस ने गांव गंगवार निवासी वाजिद को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. सोमवार को उसे मुरादाबाद से पेशी पर अमरोहा के हसनपुर कचहरी लाया गया था. इसके बाद यहां से उसे अमरोहा कचहरी ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कैदी पुलिस वाहन से कूदकर फरार हो गया. इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को लापरवाही की वजह से निलंबित कर दिया गया है.