अमरोहा : जिले में शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. एक ताजिया हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. इससे ताजिया में करंट उतरने के साथ ही उसमें आग लग गई. हादसे में 10 साल के एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 52 लोग झुलस गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. ताजिया के ऊपरी हिस्से में लोहे का सरिया लगा था. रास्ते से गुजरते समय यह सरिया 11000 लाइन से टच हो गया. इसी की वजह से यह हादसा हुआ. जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंच गए. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईटेंशन लाइन से टकराया ताजिया :मामला डिंडोली के गांव पताई खालसा का है. शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम के दसवें दिन ताजियों का जुलूस निकाल रहे थे. शाम के लगभग 4:00 बजे के करीब 25 फीट ऊंचा एक ताजिया रास्ते से गुजर रहा था. ताजिया के ऊपर एक लोहे की सरिया लगी हुई थी. यह सरिया 11 हजार लाइन से टकरा गया. इससे ताजिया में आग लग गई. हादसे में 10 साल के उवैश और 40 साल के शाने मोहम्मद की जान चली गई. इसके अलावा 52 लोग झुलस गए. इनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है.