अमरोहा :जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में खाना खा रहे युवक पर गांव के ही दबंग ने चाकू से हमला कर दिया. दबंग ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया. इससे वह लहूलुहान हो गया. परिवार को लोगों ने गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि घटना शनिवार की है. कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहारी भूड़ में शादी समारोह था. गांव निवासी युवक प्रमोद कुमार शादी समारोह में खाना खाने के लिए गया. वह खाना खा रहा था. इस दौरान गांव के एक दबंग ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. युवक के पेट में उसने चाकू घोंप दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.