अमरोहा:उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
थाना गजरौला क्षेत्र के गांव मीरपुर बल्दाना निवासी नरेंद्र सिंह का गजरौला के मोहल्ला गंगानगर में मकान है. नरेंद्र सिंह अपने घर में परिवार के साथ रहते हैं. रविवार को नरेंद्र सिंह दुकान गए हुए थे. वहीं, उनकी सास राधा किसी काम से बाजार सामान लेने गई थी. घर में नरेन्द्र के बेटे अमित की पत्नी कोमल ही अकेले मौजूद थी. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर कोमल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए.