अमरोहाः जिले के सहसपुर अलीनगर में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी भारत पाकिस्तान को धूल चटा देगा.
आपको बता दें कि अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद से ईटीवी भारत के संवाददाता ने जब बात कि तो उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में एक बार फिर से भारत की ही जीत होगी. विश्व कप के हर मैच का रिकॉर्ड रहा है कि अबतक भारत विश्वकप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा है, इस बार भी भारत की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि हमारे पास अच्छे प्लेयर हैं, अच्छे गेंदबाज हैं, इसलिए हमारा भारत पहले से भी बड़े मार्जिन से जीतेगा.
मोहम्मद शमी के बड़े भाई हसीब अहमद ETV भारत पर एक्सक्लूसिव उन्होंने भारत की पूरी टीम को पहले से ही शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गांव के साथ हम लोग भी जश्न मनाएंगे और भारत की जीत के लिए हम सभी लोग बेसब्री से टीवी पर अपनी निगाहें गढ़ाये बैठे रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-'मन की बात' में बोले पीएम, 100 करोड़ टीकाकरण के बाद देश में नई ऊर्जा
भारत की जीत के बाद अमरोहा के क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव के लोग बड़े ही धूमधाम से जश्न मनाते हैं. इस बार गांव के लोग भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि भारत इस T-20 वर्ल्ड कप को बड़े ही अच्छे स्कोर से जीतेगा. हसीब ने कहा कि हमें अपने अमरोहा की शान भारत टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर पूरा भरोसा है कि वह अमरोहा जनपद का नाम इस बार फिर रोशन करेंगे.