अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच चला आ रहा विवाद एक बार फिर बढ़ गया है. कल रात हसीन जहां अपने ससुराल पहुंची थी. वहां जब उन्होंने घर में जाने की कोशिश की तो उनके देवर और सास ने पुलिस बुला ली. इसके चलते काफी देर तक हंगामा होता रहा, बाद में पुलिस हसीन जहां को पुलिस स्टेशन लेकर गई.
अमरोहा: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी को पुलिस ने हिरासत में लिया - amroha news
जिले में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां रविवार शाम अपनी बेटी के साथ ससुराल पहुंची. वहां उनकी सास और देवर ने इसका विरोध किया और उन्हें घर से निकलने के कहा. इस पर जब हसीन जहां नाराज हुईं तो उनके ससुरालवालों ने पुलिस बुला ली. पुलिस हसीन जहां और उनकी बच्ची को वहां से ले गई.
हसीन जहां को ससुराल से ले गई पुलिस
क्या है पूरा मामला?
- भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच पिछले साल से विवाद चल रहा है.
- 6 महीने पहले मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी ने अन्य लड़कियों से रिश्ता रखने का आरोप लगाया था.
- जिसके बाद उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
- कुछ दिन पहले वह मतदान करने अमरोहा पहुंची थी.
- कल देर रात वह अपनी बच्ची और एक युवती के साथ अपने ससुराल सहसपुर अलीनगर पहुंची.
- वह सीधे अपने कमरे में घुस गई जब मोहम्मद शमी की मां और भाई ने इसका विरोध किया तो वह नाराज हो गई.
- मौके पर हंगामा बढ़ते देख पुलिस को सूचना दे दी गयी.
- मौके पर पहुंची पुलिस हसीन जहां को पहले थाने लेकर गई और फिर जिला अस्पताल भेज दिया.
हसीन जहां ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- हसीन जहां का कहना है कि पुलिस ने उन्हें देर रात तक बच्ची के साथ अस्पताल में भूखा रखा और प्रताड़ित किया.
- शमी के रसूख के चलते उन्हें ससुराल से वापस लाने और कमरे में बंद करने का आरोप लगाया है.
- उन्होंने भाजपा सरकार से भी गुहार लगाई है.
- उनका कहना है कि वह अपने शौहर के घर में रहने आयी है और यह उनका अधिकार है.
- पुलिस परिजनों के साथ मिलकर उन्हें ससुराल से बाहर निकालने पर अमादा है.
- वहीं अमरोहा पुलिस इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुई है.
- सूत्रों की माने तो हसीन जहां के खिलाफ शमी के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है.
- इसके बाद पुलिस उन्हें शांतिभंग करने के आरोप में कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.