अमरोहा: जनपद में सोशल मीडिया पर एक दंपति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों ने गृहमंत्री से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. वे बता रहे हैं कि दोनों अलग-अलग धर्म के हैं, जिसके कारण युवती पक्ष के लोग उन्हें मारने का प्रयास कर रहे हैं.
अमरोहा: सोशल मीडिया के माध्यम से दंपति ने गृहमंत्री से की सुरक्षा की मांग
अमरोहा जिले में अलग-अलग धर्मों के युवक-युवती ने वीडियो वायरल कर गृहमंत्री से सुरक्षा की मांग की है. वीडियो में बताया जा रहा है इन्होंने परिजनों की आज्ञा के बिना ही विवाह कर लिया, इसीलिए परिजन इन्हें मारने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, अमरोहा जिले में एक युवक-युवती ने घरवालों के आज्ञा के बिना ही विवाह कर लिया. ये दंपति अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखते हैं. दोनों ही बालिग हैं और गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज किया है. 11 अगस्त को दंपति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया. वीडियो में बताया जा रहा है कि युवती पक्ष के लोग लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जाना चाहते हैं. दंपति ने गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की अपील की है.
वीडियो में युवक ने कहा कि युवती पक्ष के लोग कभी भी इन दोनों को मार सकते हैं. साथ ही वीडियो में अमरोहा पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि हाईकोर्ट का ऑर्डर होने के बाद भी पुलिस उनकी सहायता नहीं कर रही है, जिसके कारण दोनों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. पुलिस की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए इस दंपति ने गृहमंत्री से सहायता मांगी है.