उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी पर लगे खून के छींटे, महिला सिपाही को गोली मार खुद को भी बनाया निशाना - सिपाही मनोज शर्मा

अमरोहा में एक सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली. गंभीर हालत देखते हुए दोनों को मुरादाबाद के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है.

गजरौला थाने पर सिपाही को गोली मारी
गजरौला थाने पर सिपाही को गोली मारी

By

Published : Jan 31, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 10:51 PM IST

अमरोहा:जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को भी गोली मार ली, जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दोनों को मुरादाबाद के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

घटना की जानकारी देती एसपी

गजरौला थाने में तैनात मेघा नमक महिला सिपाही किराए पर रहती है. यही पास ही में अमरोहा के सैद नगली कस्बे में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनोज शर्मा भी किराये पर रहता था जो फिलहाल सैदनगली थाना क्षेत्र में रह रहा है. आरोप है कि रविवार की देर शाम सिपाही मनोज शर्मा तमंचा लेकर सिपाही मेघा के कमरे पर पहुंचा और मेघा को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली.

घटना की जानकारी मिलते ही गजरौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल सिपाहियों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा सुनीति ने घटनास्थल का मुआयना किया ओर पूरी जानकारी हासिल की.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया, "महिला सिपाही गजरौला थाना में जबकि आरोपी सिपाही मनोज डायल 112 में सैदनगली कस्बे में तैनात है. किसी बात को लेकर सिपाही ने तमंचे से महिला सिपाही को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और दोनों ही मुरादाबाद में भर्ती है."

Last Updated : Jan 31, 2021, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details