अमरोहा: जिले में पुलिस सिस्टम पर आरोप लगाते हुए एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सिपाही के परिजनों ने भी साथी पुलिसवालों पर सिपाही को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
सिपाही ने की आत्महत्या-
- थाना धनोरा में तैनात मुज़फ्फरनगर निवासी सिपाही पंकज ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
- मृतक पंकज ने पुलिसिया सिस्टम को गलत बताया.
- मृतक सिपाही ने आत्महत्या से पहले डीजीपी को लिखा सुसाइड नोट.
- नोट में मृतक पंकज ने लिखा कि डयूटी और पुलिस के गलत सिस्टम से तंग आकर वह आत्महत्या कर रहा है.