अमरोहा: जिले की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली करारी हार के बाद पार्टी नेताओं की तरफ से की गई जश्न की तैयारियों पर पानी फिर गया. मिठाई से भरी गाड़ी लेकर कांग्रेस के नेता वापस चले गए. मीडिया के सवाल पर उन्होंने बीजेपी सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि, इसे जीत नहीं मानना चाहिए और गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गए.
उपचुनाव में 'पटाखे' हुए फुस्स तो मिठाई से भरी गाड़ी लेकर वापस लौटे कांग्रेसी - Naugawa Assembly Elections
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली करारी हार के बाद पार्टी नेताओं की जश्न की तैयारियों पर पानी फिर गया. कांग्रेस प्रत्याशी की जीत की उम्मीद में पार्टी के नेता यहां मिठाई से भरी गाड़ी लेकर पहुंचे थे. लेकिन जैसे ही पता चला की पार्टी का प्रत्याशी हार गया है वे मिठाई से भरी गाड़ियां लेकर वापस लौट गए.
![उपचुनाव में 'पटाखे' हुए फुस्स तो मिठाई से भरी गाड़ी लेकर वापस लौटे कांग्रेसी मिठाई से भरी गाड़ी लेकर वापस लौटे कांग्रेसी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9505241-668-9505241-1605028095442.jpg)
नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर हो रहे रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के नेता जीत का दावा कर रहे थे. जब मतगणना में कांग्रेस सिर्फ 4500 वोट पर ही सिमट कर रह गयी तो कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी के मिठाई के डिब्बे गाड़ी में रखे के रखे रह गए. जिससे नेता जी के मंसूबों पर पानी फिर गया. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि मिठाई निजी काम के लिए है. वह उसे दीवाली पर बांटने की बात कहते हुए वहां से निकल गए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि ईवीएम मशीनें इनके कब्जे में हैं और वह इसको जीत नहीं मानते.