उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बांटी 13 रुपये किलो चीनी, स्मृति ईरानी को याद दिलाया वादा

उत्तर प्रदेश के अमेठी में लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी के वादे को याद दिलाने के लिए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने जनता को चीनी बांटीं. उन्होंने अमेठी की जनता को आगे भी इसी तरह चीनी बांटने की बात कही.

etv bahrat
जनता को बांटी गई चीनी.

By

Published : Mar 9, 2020, 4:09 PM IST

अमेठी: कांग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह लगातार अमेठी की जनता के लिए सदन में आवाज उठाते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी पर जमकर हमला बोला था. लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से 13 रुपए किलो चीनी देने का वादा किया था. जिसको लेकर कांग्रेस उनपर लगातार जुबानी हमले कर रही है. स्मृति के उसी वादे को याद दिलाने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज के सैंठा चौराहे पर दीपक सिंह की अगुवाई में 'वादा करके जो भुलाएंगे, हम आपको ऐसे याद दिलाएंगे' के बैनर तले जनता को 13 रुपये किलो चीनी वितरित की गई.

जनता को बांटी गई चीनी.

जनता को बांटी गई चीनी

दरअसल, लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से कहा था कि मोदी जी का संदेश है कि 'भाजपा को जिताओ और 13 रुपये किलो चीनी पाओ' क्योंकि मोदी जी ने जो कहा है वो किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि हम 2014 का चुनाव नहीं जीत पाए थे, लेकिन अमेठी की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम किया. चुनाव के दौरान स्मृति द्वारा किए गए वादों को कांग्रेस अब याद दिलाने में जुटी है. बता दें, रविवार को सपा नेता गुंजन सिंह ने भी अमेठी की गालियों में पोस्टर चस्पा कर स्मृति को झूठा बताया था. उन्होंने स्मृति के 13 रुपये किलो चीनी देने के वादे को याद दिलाया था और कहा था कि अमेठी की जनता को झूठे वादे करने वाले लोग नहीं चाहिए.

कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह स्मृति ईरानी को उनका वादा याद दिलाने के लिए जनता को 13 रुपये किलो चीनी वितरित की और आगे आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर भी इस दर पर लोगों को चीनी वितरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्मृति के इशारे पर पुलिस ने चीनी वितरण के कार्यक्रम में बाधा डालने की भी कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details