अमरोहा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी पार्टियां जनता के बीच हैं. अमरोहा की नौगांवा सादात विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा है. नौगांवा सादात विधानसभा सीट के लिए 3 नबंबर को मतदान होगा. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. पार्टी के शीर्ष नेता प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्रीय जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोमवार को नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने ईटावी भारत से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कही.
महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा सरकार असंवेदनशील-कमलेश सिंह
नौगांवा सादात विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह ने कहा कि उन्हें क्षेत्रीय जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. उनका विश्वास है कि उपचुनाव में वो जीत दर्ज कर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को धार देंगी. उन्होंने कहा उनका चुनाव लड़ने का मकसद सिर्फ क्षेत्रीय जनता की मदद करना है. क्षेत्र में टूटी सड़कें और पानी की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा.