उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान से ठगी, पुलिस बनकर उड़ा ले गए 38 हजार

Amroha crime News: अमरोहा जनपद के हरियाणा गांव के ग्राम प्रधान और उनके दोस्त के खाते से जालसाजों ने सिपाही बनकर हजारों रुपये ठग लिए. पीड़ित ने एसपी दफ्तर में शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन अभी कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं हुई है.

ETV BHARAT
जिला पंचायत सदस्य

By

Published : Feb 19, 2022, 7:07 PM IST

अमरोहाःठगी गैंग के सदस्यों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने का नया तरीका अपना लिया है. ठगों ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के पति और ग्राम प्रधान से 38 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ितों की शिकायत पर साइबर सेल की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार जनपद के हरियाणा गांव के ग्राम प्रधान और उनके दोस्त के खाते से जालसाजों ने सिपाही बनकर रुपये ठग लिए. हरियाणा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद जिशान और उनके दोस्त गांव के ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य के पति मुनसाद अली ने एसपी दफ्तर में शिकायत की है. शिकायत में बताया कि उनके पास बीते शुक्रवार की शाम को एक फोन आया था.


पीड़ित ने आगे बताया कि फोन करने वाले ने खुद को देवेंद्र नाम का सिपाही बता रहा था. उन्हें ऐसा लगा कि उनका कोई परिचित सिपाही है. उसकी बात मानकर मुनसाद और ग्राम प्रधान जिशान ने उसके खाते में दो बार में 27 हजार और 11 हजार रुपए भेज दिए.

यह भी पढ़ेंः 34 साल से इत्रनगरी में विकास की आस लगाए कारोबारी...पढ़िए ये खास रिपोर्ट

रुपये पहुंचने के बाद सिपाही बनकर बात करने वाले ने अपना फोन बंद कर लिया. उसके बाद पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद शनिवार को वो अमरोहा के एसपी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है. एसपी अमरोहा के आदेश पर पूरे मामले की जांच साइबर सेल कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details