अमरोहाःठगी गैंग के सदस्यों ने लोगों को अपने जाल में फंसाने का नया तरीका अपना लिया है. ठगों ने शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य के पति और ग्राम प्रधान से 38 हजार रुपये ठग लिए. पीड़ितों की शिकायत पर साइबर सेल की टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार जनपद के हरियाणा गांव के ग्राम प्रधान और उनके दोस्त के खाते से जालसाजों ने सिपाही बनकर रुपये ठग लिए. हरियाणा गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद जिशान और उनके दोस्त गांव के ही रहने वाले जिला पंचायत सदस्य के पति मुनसाद अली ने एसपी दफ्तर में शिकायत की है. शिकायत में बताया कि उनके पास बीते शुक्रवार की शाम को एक फोन आया था.
पीड़ित ने आगे बताया कि फोन करने वाले ने खुद को देवेंद्र नाम का सिपाही बता रहा था. उन्हें ऐसा लगा कि उनका कोई परिचित सिपाही है. उसकी बात मानकर मुनसाद और ग्राम प्रधान जिशान ने उसके खाते में दो बार में 27 हजार और 11 हजार रुपए भेज दिए.