अमरोहाःएक तरफ कोरोना की सेकेंड वेव से लोग डरे हुए हैं. तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं, वहीं अमरोहा जिले में संक्रमण के मामले भी बढ़ने से समस्या दोगुनी हो गई है. चिकित्सक इससे परेशान हैं और मरीज भयभीत. जिले के गजरौला क्षेत्र में बदलता मौसम खतरनाक माना जा रहा है. हालत ये है कि अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ इसके बावजूद अस्पतालों में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं. गले में इंफेक्शन और त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
रोगियों की भीड़
आपको बता दें कि शनिवार को अमरोहा जनपद के गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह होते ही संक्रमण के रोगियों की भीड़ लगी रही. इसमें बदलते मौसम में सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्ग और बच्चों पर पड़ रहा है. अस्पताल पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा संख्या सर्दी, खांसी, बुखार और गले में इंफेक्शन के मरीजों की है. इसके अलावा डायरिया के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं.