उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ रहे सर्दी-जुकाम के मरीज, ओपीडी फुल - अमरोहा के गजरौला में बढ़े मरीज

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में संक्रमण बढ़ रहा है. मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. हालत ये है कि सरकारी अस्पताल की ओपीडी फुल हो गई है.

अमरोहा
अमरोहा

By

Published : Mar 21, 2021, 6:16 PM IST

अमरोहाःएक तरफ कोरोना की सेकेंड वेव से लोग डरे हुए हैं. तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं, वहीं अमरोहा जिले में संक्रमण के मामले भी बढ़ने से समस्या दोगुनी हो गई है. चिकित्सक इससे परेशान हैं और मरीज भयभीत. जिले के गजरौला क्षेत्र में बदलता मौसम खतरनाक माना जा रहा है. हालत ये है कि अभी मार्च का महीना खत्म नहीं हुआ इसके बावजूद अस्पतालों में खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ने शुरू हो गए हैं. गले में इंफेक्शन और त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.

रोगियों की भीड़
आपको बता दें कि शनिवार को अमरोहा जनपद के गजरौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह होते ही संक्रमण के रोगियों की भीड़ लगी रही. इसमें बदलते मौसम में सबसे ज्यादा प्रभाव बुजुर्ग और बच्चों पर पड़ रहा है. अस्पताल पहुंचने वालों में सबसे ज्यादा संख्या सर्दी, खांसी, बुखार और गले में इंफेक्शन के मरीजों की है. इसके अलावा डायरिया के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः गुझिया बढ़ाएगी इम्यूनिटी, दालमोठ रखेगी शुगर-बीपी कंट्रोल

ये बोले चिकित्सा अधीक्षक
गजरौला चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह का कहना है कि बढ़ती बीमारी के वजह बदलता मौसम है. सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है. दिन में तापमान बढ़ जाता है जिससे लोगों को गर्मी लगती है. बहुत से लोगों ने पंखों का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है. ऐसे में बीमार होने की आशंका और भी बढ़ रही है. लोग सावधानी नहीं बरती रहे हैं. गजरौला की अगर बात करें तो मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है. रोजाना 150 से 200 मरीज आते थे, लेकिन पिछले तीन-चार दिन से मरीजों की संख्या बढ़कर 300 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details