उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा सरकार में चाचा-भतीजे वसूली पर निकलते थेः CM योगी - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

यूपी के अमरोहा में पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Dec 29, 2021, 7:39 PM IST

अमरोहाःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में पहुंची जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हसनपुर सुखदेव इंटर कॉलेज में आयोजित जन विश्वास यात्रा जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'इसी तरह आपका आशीर्वाद हमें मिलता रहे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह 5 सालों में करके दिखाया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी ने कहा कि 'पहले जितने दंगाई घूम रहे थे, हमारी सरकार आई तो कानून उनके लिए खतरा बन गया. अब 5 साल सरकार के पूरे होने जा रहे हैं और उनकी सरकार ने विकास के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दंगा मुक्त बनाया.सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां 2017 के पहले पात्रों को विकास का पैसा नहीं मिलता था. अभी 2 दिन पहले ही दीवारों से पैसा निकाला गया और यही पैसा प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करेगा. 2017 से पहले कोई प्रदेश में नहीं आना चाहता था और बाहरी लोग यूपी के लोगों से घृणा की निगाह से देखते थे. पहले प्रदेश में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी और अब यह दंगा नहीं होता बल्कि गन्ना पैदा होता है. सीएम योगी ने आगे कहा कि बंद पड़ी चीनी मिलों को हम जल्द ही विकसित करने जा रहे हैं, जिसमें अमरोहा की शुगर मिल भी शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मोदी सरकार ने सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाई और उन्होंने (अखिलेश यादव) वैक्सीन न लगवाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा

सीएम ने कहा कि हमने कांवड़ यात्रा निकलवाई जो सपा, बसपा कभी नहीं निकलवा पाती थी. हमने भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया और काशी में भी भव्य मंदिर बनवाया है. मथुरा वृंदावन में भी हम जल्दी निर्माण कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में चाचा (शिवपाल यादव) और भतीजे (अखिलेश यादव) की वसूली पर निकल जाते थे लेकिन हमारी सरकार बिना भेदभाव के नौकरी में भर्ती करवाई .मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे लिए प्रदेश की जनता ही हमारा परिवार है और हम एक बार आप का आशीर्वाद लेना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details