अमरोहाःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में पहुंची जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान हसनपुर सुखदेव इंटर कॉलेज में आयोजित जन विश्वास यात्रा जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'इसी तरह आपका आशीर्वाद हमें मिलता रहे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जो कहा वह 5 सालों में करके दिखाया.
सपा सरकार में चाचा-भतीजे वसूली पर निकलते थेः CM योगी - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
यूपी के अमरोहा में पहुंची भाजपा की जन विश्वास यात्रा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए. इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा
सीएम ने कहा कि हमने कांवड़ यात्रा निकलवाई जो सपा, बसपा कभी नहीं निकलवा पाती थी. हमने भगवान राम के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया और काशी में भी भव्य मंदिर बनवाया है. मथुरा वृंदावन में भी हम जल्दी निर्माण कार्य शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार में चाचा (शिवपाल यादव) और भतीजे (अखिलेश यादव) की वसूली पर निकल जाते थे लेकिन हमारी सरकार बिना भेदभाव के नौकरी में भर्ती करवाई .मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारे लिए प्रदेश की जनता ही हमारा परिवार है और हम एक बार आप का आशीर्वाद लेना चाहते हैं.