अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र में शनिवार को 11 माह का मासूम खेलते समय पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉ. योगेंद्र सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. मासूम के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
गजरौला थाना क्षेत्र के अंबेडकरनगर मोहल्ले में रहने वाले जोगिंदर सिंह का 11 माह का पुत्र हिमांशु घर में ही खेल रहा था. मां दीपा पड़ोस में किसी काम से गई थी. परिजनों ने बताया कि खेलते समय हिमांशु अचानक से पानी से भरी बाल्टी में गिर गया. पेट में पानी चला जाने से उसके बाल्टी में ही मौत हो गई. वहीं, कुछ देर बाद दीपा घर लौटी, तो हिमांशु को वहां नहीं देखा. इसी दौरान उनकी नजर बाल्टी पर पड़ी, तो उनकी चीख निकल गई.