अमरोहा:उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान मंगलवार को गंगा यात्रा के स्वागत के लिए अमरोहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने के लिए सरकार का विरोध कर रही हैं. चेतन चौहान ने शाहीनबाग धरने में पैसे देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. कुछ दिनों में धरना देने वाले लोग खुद ही अपने घरों को चले जाएंगे.
उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ रद
अमरोहा जनपद के तिगरी में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटी थी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी तिगरी आना था, लेकिन आखिरी समय में उनका कार्यक्रम रद हो गया. जनपद के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप के साथ चेतन चौहान ने जनसभा को संबोधित किया.
सीएए पर लोगों को बरगला रहा है विपक्ष
उन्होंने जनता को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही गंगा किनारे बसे गांवों के लिए बनाई कार्य योजना सामने रखी. मीडिया से बातचीत करते हुए चेतन चौहान ने कहा कि CAA के नाम पर कुछ राजनैतिक दल लोगों को बरगलाने का काम कर रहें है. ये लोग पैसे बांटकर लोगों को धरने पर बैठा रहे हैं. चेतन चौहान ने देश विरोधी साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया.