उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पैसे लेकर सीएए का विरोध कर रहे हैं लोग, नहीं होगा कानून में परिवर्तन: चेतन चौहान - पैसे लेकर सीएए का विरोध कर रहे हैं लोग

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग पैसे लेकर सीएए का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस कानून में कोई परिवर्तन नहीं करेगी.

etv bharat
चेतन बोले सीएए में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

By

Published : Jan 28, 2020, 10:13 PM IST

अमरोहा:उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान मंगलवार को गंगा यात्रा के स्वागत के लिए अमरोहा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ साजिश रचने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपनी राजनीति चमकाने के लिए सरकार का विरोध कर रही हैं. चेतन चौहान ने शाहीनबाग धरने में पैसे देकर भीड़ जुटाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून में कोई परिवर्तन नहीं करेगी. कुछ दिनों में धरना देने वाले लोग खुद ही अपने घरों को चले जाएंगे.

चेतन चौहान बोले सीएए में कोई परिवर्तन नहीं होगा.

उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हुआ रद
अमरोहा जनपद के तिगरी में गंगा यात्रा के स्वागत के लिए भारी भीड़ जुटी थी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी तिगरी आना था, लेकिन आखिरी समय में उनका कार्यक्रम रद हो गया. जनपद के प्रभारी मंत्री विजय कश्यप के साथ चेतन चौहान ने जनसभा को संबोधित किया.

सीएए पर लोगों को बरगला रहा है विपक्ष
उन्होंने जनता को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही गंगा किनारे बसे गांवों के लिए बनाई कार्य योजना सामने रखी. मीडिया से बातचीत करते हुए चेतन चौहान ने कहा कि CAA के नाम पर कुछ राजनैतिक दल लोगों को बरगलाने का काम कर रहें है. ये लोग पैसे बांटकर लोगों को धरने पर बैठा रहे हैं. चेतन चौहान ने देश विरोधी साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दावा किया.

बाहरी लोग कर रहे हैं फंडिंग
मीडिया के सवालों का जबाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाया कि देश के खिलाफ साजिश रचने वालों को विदेशी मदद भी मिल रही है और इन्हें बाहरी लोग फंडिंग कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खाते में पैसों के लेन-देन को शर्मनाक बताते हुए चेतन चौहान ने कहा कि जल्द ही ईडी और आयकर विभाग कार्रवाई कर सच सामने लाएगा.

विपक्ष पर जमकर बरसे चेतन चौहान
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए चेतन चौहान ने लोकतंत्र में विरोध को जायज बताया साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस को चेताया कि देश के खिलाफ काम करने वाला जो कोई भी होगा उसे अपने किए की सजा मिलेगी.

सीएए नहीं होगा वापस
चेतन चौहान ने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ किया कि सरकार नागरिकता संशोधन कानून में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं करने जा रही है. देश के कई शहरों में लोगों के धरने पर बैठने पर उन्होंने इसे ज्यादा गम्भीरता से न लेने और जल्द ही धरना समाप्त होने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details