अमरोहाःजनपद में पुलिस ने रुपये दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए शातिरों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली नोट व नोट बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. इनके पास से नोट के आकार में कागज के बंडल भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
थाना गजरौला (Thana Gajraula) पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ही मोहल्ला लक्ष्मी नगर के रहने वाले नरेंद्र चौहान नाम का युवक लोगों को रुपये दोगुना करने का ऑफर देता है. लोगों से रुपये लेने के बाद आरोपी बदले में एक नोटों के बंडल के आकार की गड्डी देता है. बंडल की गड्डी देते समय आरोपी कहता है कि 20 से 25 दिन बाद बंडल खोलना, तो रुपये दुगुने हो जाएंगे. नरेंद्र इस तरह से लोगों से ठगी करता है.