अमरोहा:जनपद की हसनपुर तहसील में रविवार को भारी पुलिस बल की तैनाती में सहकारी समितियों के सभापति एवं उपसभापति के चुनाव संपन्न हुए. चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही. चुनाव के बाद सभापति और उपसभापति के नामों की घोषणा कर दी गई. प्रत्याशियों की जीत से खुश समर्थकों ने फूल मालाओं से विजेताओं का स्वागत कर बधाई दी.
बता दें कि रविवार को हसनपुर तहसील क्षेत्र के दोनों ब्लॉक गंगेश्वरी ब्लॉक एवं हसनपुर ब्लॉक की सहकारी समितियों के सभापति एवं उपसभापति की घोषणा कर दी गई. इसमें हसनपुर ब्लॉक की गरवपुर से श्रीमती रिंकी देवी, भदौरा से कृष्ण कुमार शर्मा, उझारी से सोमपाल सिंह, शाहपुर कला से किसनो देवी, सोहरका से अंगूरी देवी, घरोठ से विनोद देवी सभापति चुनी गई हैं. वही शेरगढ़ को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है.