उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Amroha News: हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर, सड़क को किया जाम - कांवड़ियों को कार ने मारी जोरदार टक्कर

अमरोहा में गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर (Car Hit Kanwariyas in Amroha) मार दी. नाराज कांवडियों ने नौगांवा सादात थाने के बाहर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया.

Amroha News
Amroha News

By

Published : Feb 16, 2023, 9:21 PM IST

अमरोहा:जनपद में गुरुवार को हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद नाराज कांवड़ियों की भीड़ ने थाने के आगे कार्रवाई न होने से जाम लगा दिया. पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के के बाद कांवड़ियों ने जाम खोला.


कांवड़िया दक्ष प्रजापति ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर हाईवे से लेकर तमाम मार्गों पर कांवड़ियों की भीड़ दिखाई पड़ रही है. वहीं, गुरुवार को नौगांवा सादात कस्बे में हरिद्वार से गंगाजल भरकर आ रहे 2 कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे के बाद दोनों कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई ने करने पर नाराज कांवड़ियों ने नौगांवा सादात थाने के बाहर जाम लगा दिया. जाम के साथ कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि हरिद्वार से अमरोहा की और आने वाले कांवड़ियों का यह मुख्य मार्ग है. इस वजह से हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की भीड़ उमड़ रही है. जिसकी वजह से महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों का आवागमन शुरू हो गया है. लेकिन उसके बावजूद पुलिस प्रशासन ने बड़ी गाड़ियों के लिए रूट डायवर्जन नहीं किया है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है.


कांवड़ियों द्वारा जाम की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने गुस्साए कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया. उन्होंने बताया कि कावड़ियों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Gorakhpur STF: पूर्व ब्लाक प्रमुख और उनके भाई की हत्या करने की फिराक में लगे शूटर को एसटीएफ ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details