उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहर में गिरी कार, एक युवक की मौत - धनोरा थाना क्षेत्र

यूपी के अमरोहा जिले में रामगंगा पोषक नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे के दौरान कार में सवार तीन युवकों में से एक ने कूदकर जान बचा ली, लेकिन दो युवक कार के साथ नहर में डूब गए. पुलिस नहर में युवकों की तलाश कर रही है.

क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया.
क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया.

By

Published : Dec 31, 2020, 5:30 PM IST

अमरोहा:जिले के धनोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रामगंगा पोषक नहर पर घना कोहरा था. इस कारण एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे के दौरान कार में सवार तीन युवकों में से एक कूद गया. लेकिन दो युवक कार के साथ नहर में डूब गए.

बीमार मां को लेने जा रहा था युवक
घटना फिना रोड पर आने वाली रामगंगा पोषक नहर के पुल की है. घना कोहरा होने के कारण यहां एक कार नहर में गिर गई. इस कार में तीन युवक सवार थे. इनमें से एक युवक रविंद्र कार के नहर में गिरने से पहले कूद गया. इससे उसकी जान बच गई. लेकिन, अलीनगर निवासी रविंद्र का भाई नरेंद्र (36) और अलीनगर थाना क्षेत्र गजरौला का गुड्डू (27) कार के साथ ही नहर में डूब गए. कार सवार युवक बहन की ससुराल से बीमार मां को लेने के लिए जा रहे थे.

एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी
घटना के बाद काफी समय तक खोजबीन के बाद भी कार सवार दोनों युवकों का पता नहीं लग सका. घटना बुधवार की रात 8:30 बजे की बताई जा रही है. काफी समय के बाद गोताखोरों ने नरेंद्र के शव को बाहर निकाल लिया. हालांकि, गुड्डू के शव का कोई पता नहीं लग सका. क्रेन और गोताखोरों की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया है. पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है.

युवक अपने गांव अलीनगर से मझोला थाना क्षेत्र नौगांवा सादात अपनी बहन की ससुराल जा रहे थे. युवक वहां अपनी बीमार मां को लेने के लिए जा रहे थे. उनकी कार रामगंगा पोषक नहर के पुल पर पहुंची तो कार घने कोहरे और तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details