अमरोहा: जिले के थाना सैंदनगली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में कार चला रहे डॉक्टर अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डॉक्टर को नजदीकी हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, चालक की इलाज के दौरान मौत - अमरोहा खबर
अमरोहा के थाना सैंदनगली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक क्लीनिक संचालक डॉक्टर की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार
डॉ. अरविंद कुमार पुत्र रामकिशोर संभल में अपना क्लीनिक चलाते थे. रामपुरा जट निवासी डॉ. अरविंद कुमार अपने घर से किसी काम से सैंदनगली जा रहे थे. इस दौरान रजा धर्म कांटे के पास किसी गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी नाले में जा गिरी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को गाड़ी सहित बाहर निकलवा कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-अमरोहा में मतदान के दौरान फायरिंग, इलाके में दहशत का मंजर