उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: नेशनल हाईवे पर दो पुलों के बीच में गिरी कैंटर, चालक की मौत - अमरोहा खबर

यूपी के अमरोहा में सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत हो गई. वहीं कैंटर में बैठे एक अधिवक्ता भी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
दो पुलों के बीच में गिरी कैंटर

By

Published : Jul 17, 2020, 10:30 PM IST

अमरोहा: गजरौला नेशनल हाईवे पर मतावली पुल के निकट एक अनियंत्रित कैंटर रेंलिंग तोड़ती हुई दो पुलों के बीच खाली जगह में गिर गई. इस घटना में कैंटर चालक और उसमें सवार अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को कैंटर से बाहर निकालकर पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने चालक आबिद उर्फ साबिर की हालत गंभीर देख मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया. मेरठ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.

दरअसल रजबपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर कलां गांव निवासी आबिद उर्फ साबिर अपनी कैंटर में लकड़ी भरकर हापुड़ गया था. वहां लकड़ी डालकर वह वापस लौट रहा था. इस दौरान हापुड़ के पास गांव जिहल निवासी अधिवक्ता गय्यूर भी घर लौटने के लिए कैंटर में बैठ गए. गजरौला नेशनल हाईवे पर मतावली पुल के निकट पहुंचते ही कैंटर अनियंत्रित हो गई और रेलिंग तोड़ते हुए दोनों पुलों के बीच खाली जगह से होती हुई नीचे जा गिरी. इस घटना में चालक आबिद और अधिवक्ता गय्यूर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घायलों को निजी अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सक ने आबिद की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचे परिजन आबिद को मेरठ ले जाने लगे, इस दौरान आबिद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिवार वाले बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव को अपने गांव ले गए.

पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क करके शव का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही. परिवार वाले शव को लेकर वापस गजरौला पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह ने बताया कि परिवार वालों से संपर्क करके आबिद के शव को वापस मंगवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details