अमरोहा: प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद में छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग को एक कलेंडर के माध्यम से सभी सरकारी कार्यालयों में लगाने की शुरुआत शनिवार को अमरोहा जिला प्रशासन ने की है. इस अवसर पर 12 छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. यह छात्राएं चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल आई थीं.
छात्राओं के साथ परिजनों को भी किया गया सम्मानित. 'मिशन शक्ति' के तहत कराई गई प्रतियोगिता
बता दें कि महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार लंबे समय से योजनाओं को कार्यान्वित कर रही है. इसके तहत विशेष रूप से छात्राओं के लिए 'मिशन शक्ति' के तहत टीमें पूरे प्रदेश में काम कर रही है. इसी के तहत जनपद में सभी स्कूल कॉलेज में विभिन्न आयोजन भी चल रहे हैं. इसमें चित्रकला प्रतियोगिता भी कराई गई थी.
स्पार्धा में 12 छात्राओं का हुआ चयन
चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर पेंटिंग के आधार पर कुल 12 छात्राओं का चयन हुआ, जिनकी पेंटिंग को जिला प्रशासन ने एक कैलेंडर के रूप में समाहित किया गया. शनिवार को इसी कैलेंडर का लोकार्पण डीएम और एसपी की मौजूदगी में छात्राओं द्वारा कराया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने छात्राओं के साथ-साथ परिजनों को भी सम्मानित किया.
सीएम योगी ने के निर्देश पर चलाई जा रही योजना
इस अवसर पर जानकारी देते हुए डीएम अमरोहा ने बताया कि ये सभी योजनाएं मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार चलाई जा रही हैं. वहीं एसपी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्होंने दूरदराज के ग्रामीण इलाकों की बच्चियों को 'मिशन शक्ति' से जोड़ने का प्रयास किया गया है.