उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेता को कोई भी गम्भीरता से नही लेता: कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना - cabinet minister suresh khanna inaugurated the constructed martyrs memorial

यूपी के अमरोहा जनपद के कलेक्ट्रेट पार्क में नवनिर्मित शहीद स्मारक का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को लोकार्पण किया. इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. उनका कहना था कि कांग्रेस के नेता को कोई भी गम्भीरता से नहीं लेता. साथ ही उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें लाएगी.

शहीद स्मारक का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण किया
शहीद स्मारक का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण किया

By

Published : Sep 12, 2021, 10:13 PM IST

अमरोहा :अमरोहा जिले के कलेक्ट्रेट पार्क में बने शहीद स्मारक का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को लोकार्पण किया. रोटरी क्लब ऑफ अमरोहा रॉयल्स द्वारा यह शहीद स्मारक बनाया गया है. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत करके कलेक्ट्रेट के पास यह मार्ग बनवाया है. यह शहीदों की याद दिलाएगा और आज के दिन हम शहीदों को भी नमन करते हैं.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों को हमें हर समय याद करते रहना चाहिए. क्योंकि जो शहीद होते हैं वह हमारे लिए ही और हमारे बच्चों के लिए अपनी जान निछावर कर देते हैं. हमें शहीदों को नमन करना नहीं भूलना चाहिए. इसके अलावा सवाल करने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेताओं को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. 2022 में फिर से बीजेपी अपनी 300 से ज्यादा सीटें लेकर आएगी.

शहीद स्मारक का कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकार्पण किया

लोकापर्ण में बीजेपी के सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद


कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के आगमन पर अमरोहा के सभी बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद सुरेश खन्ना का सभी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में हमें कड़ी मेहनत करनी है. हमें पिछली बार की सीटों से भी ज्यादा इस बार की सीटें लानी हैं. जनता के दिल में हमें अपना विश्वास बनाना है.

इसे भी पढ़ें-सपा के बाद पश्चिम बंगाल के काम को भी अपना बताने में जुटी भाजपा: अखिलेश यादव

उन्होंने कहा कि जनता हर समय भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास रखती है. हमें और ज्यादा जनता के लिए काम करना है, ताकि जनता का विश्वास आगे भी बना रहे. जनता के दिलों में भारतीय जनता पार्टी के लिए प्यार है. उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी हर समय जनता के लिए काम करेगी. और 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 300 से ज्यादा सीटें लाकर दिखाएगी. यूपी में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details