अमरोहा: जिले में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा मामले के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि अगर चीन भारत को आंख दिखाएगा, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश सेना और केंद्र सरकार के साथ खड़ा है.
अमरोहा: कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा, आंख दिखाएगा चीन तो दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि अगर चीन आंख दिखाएगा तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. वे जिले में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा का दौरा करके यह बता दिया है कि पूरा देश सेना के साथ है. सीमा दौरे के समय पीएम ने कहा था कि भारत अमन और शांति चाहता है, लेकिन अगर चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो इसका मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा. मंत्री चेतन चौहान अमरोहा के करनपुर गांव में पौधरोपण कार्यकम में पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह खटकवंशी सहित जिले के आलाधिकारी मौजदू रहे.
16 लाख किया गया पौधरोपण
जिले में 29 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 16 लाख पौधरोपण किया गया. डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि पौधरोपण के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जाएगा. इस दौरान डीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और मास्क लगाने की अपील की.