अमरोहा :यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी जगह चुनावी माहौल गरमा गया है. इसमें अमरोहा जनपद की हसनपुर विधानसभा-42 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया गुर्जर ने भारी संख्या में समर्थकों के साथ रैली निकाली. इस दौरान आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाईं.
इस पूरे मामले में पुलिस ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में कार्यवाही करने की बात कही है. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में समाजवादी पार्टी के उमीदवार मुखिया गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ हसनपुर विधानसभा में रोड शो निकाली. इस पर आरोप लगाया गया कि आदर्श आचार सहिंता का उलंघन किया गया.
यह भी पढ़ें :जानिए, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा और मेरठ से किसने कराए नामांकन...पढ़िए पूरी खबर