अमरोहा:प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, बीती सात अक्टूबर को जहां बारबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया तो वहीं आज शुक्रवार को प्रदेश के अमरोहा में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में पहुंची पुलिस नें घायल यात्रियों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस दिल्ली से नौगांवा जा रही थी. मामला अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र का बताया जा रहा है.
दरअसल शुक्रवार को दिल्ली से नौगावां जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसके बाद बस में सवार लगभग 30 यात्रियों में से 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.