उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 गंभीर रूप से घायल - अमरोहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र के अमरोहा रोड का बताया जा रहा है.

अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा
अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Oct 8, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 1:02 PM IST

अमरोहा:प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे, बीती सात अक्टूबर को जहां बारबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया तो वहीं आज शुक्रवार को प्रदेश के अमरोहा में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में पहुंची पुलिस नें घायल यात्रियों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी बस दिल्ली से नौगांवा जा रही थी. मामला अमरोहा के थाना नौगांवा क्षेत्र का बताया जा रहा है.

दरअसल शुक्रवार को दिल्ली से नौगावां जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई जिसके बाद बस में सवार लगभग 30 यात्रियों में से 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें-बस्ती में भीषण सड़क हादसा, 12 यात्री घायल, 2 की हालत नाजुक

हादसा होने के बाद बस यात्रियों में खलबली मच गई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इकट्ठा लोगों की भीड़ ने एंबुलेंस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भिजवाया गया है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details