अमरोहा: बसपा ने अमरोहा नगर विधानसभा से नावेद अयाज को प्रत्याशी बनाया है. बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज ने पुलिस पर नगर कोतवाली क्षेत्र के बिजनौर रोड स्थित कैंप कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज कर सैकड़ों कुर्सियां तोड़ दी और उनके समर्थकों को बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया है. कई समर्थकों के गंभीर चोट आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नावेद अयाज ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सपा प्रत्याशी महबूब अली के कहने पर उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज किया है. फिलहाल मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी विजय राणा ने मोर्चा संभाल कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं इस पूरी घटना का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बसपा प्रत्याशी नावेद अयाज ने कहा कि अमरोहा नगर विधानसभा से लगातार 20 सालों से विधायक व सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली उनके खिलाफ चुनाव लड़ना बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए वो पुलिस की आड़ में उनके समर्थकों पर लाठियां चलवा रहे हैं. वो उनका चुनाव खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई नाइंसाफी की है. उन्होंने चेतावनी दी कि वो इस कार्रवाई के खिलाफ में अपने वकीलों से मिलकर ठोस कदम उठाएंगे.