अमरोहा :जनपद के गजरौला बृजघाट का पुराना फ्लाईओवर जो कई वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ था, अब दोबारा चालू होने जा रहा है. इसकी मरम्मत पूरी हो चुकी है. गुरुवार से इस पर वाहन दौड़ने लगेंगे. पुल चालू होने से राहगीरों को जाम से राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि 2020 में 25 करोड़ की लागत से बृजघाट पुल की मरम्मत की गई. कुछ दिन बाद ही पुल के पिलर नीचे पानी में धंस गए. इसके बाद पुल को फिर से बंद कर दिया गया. मगर 10 मई 2021 को दोबारा पुल की मरम्मत शुरू की गई. 6 महीने बाद अब यह पुल दोबारा चालू होने जा रहा है.
बुधवार को इसकी मरम्मत पूरी किए जाने की बात कही गई. संभावना है कि इस पुल पर गुरूवार से वाहन दौड़ने लगेंगे.
गौरतलब है कि जिलाधिकारी के लगातार निर्देशों के चलते कर्मचारियों ने इसकी मरम्मत तेज कर दी थी. वैसे भी गंगा स्नान से पहले ब्रजघाट का पुराना पुल चालू होना है. एक पुल पर ज्यादा वाहन गुजरने से जाम लग जाता है जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में पुराना और जर्जर पुल को दोबारा चालू करने की कवायद तेज कर दी गई थी. बृजघाट पुल के चालू होने से इस ट्रैफिक को बांटने और इसे नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने ब्रजरज महोत्सव का किया उद्घाटन, लिट्टी-चोखा का लिया स्वाद