अमरोहा: जिले के गजरौला हसनपुर मार्ग पर कहां-कहां पर ब्लैक स्पॉट है. इनकी तलाश लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों ने थाना पुलिस से पिछले 1 वर्ष में हुए हादसों व स्थानों के बारे में जानकारी मांगी है.
बता दें कि गजरौला से हसनपुर तक लगभग 13 से 14 किलोमीटर वाली सड़क में गड्ढे ही गड्ढे थे. हालांकि अब इस सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क पर कहां-कहां ब्लैक स्पॉट यानी जहां पर अधिकांश हादसे होते हैं, उन जगहों की तलाश की जा रही है. इसके लिए उन्होंने थाने से पिछले 1 साल में हसनपुर मार्ग पर हुए हादसों में मौतों का विवरण मांगा है. वहीं ब्लैक स्पॉट के बारे में भी जानकारी मांगी है.
पुलिस द्वारा स्थानीय थाना क्षेत्र में कोई भी ब्लैक स्पॉट नहीं होने की जानकारी दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस मार्ग पर जिन स्थानों पर अधिकांश हादसे होते हैं. वहां पर विभाग द्वारा राहत देने के लिए कुछ नए प्रयोग किए जाएंगे.
लोक निर्माण विभाग के जेई पिंटू सिंह ने बताया कि हसनपुर मार्ग ब्लैक स्पॉट के बारे में जानकारी मांगी गई है. इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जाएगी. उधर प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा लोक निर्माण विभाग द्वारा हसनपुर रोड पर पिछले 1 साल में हादसों का विवरण मांगा गया है. इसकी सूची तैयार करवाई जा रही है. हालांकि थाना क्षेत्र में इस मार्ग पर कोई भी ब्लैक स्पॉट नहीं है. लेकिन, सड़क पर गड्ढे होने की वजह से सामान्य रूप से जरूरी हादसे होते रहते हैं.