अमरोहा: जनपद में गजरौला सीएचसी में तैनात सभी कोरोना योद्धा चिकित्सकों को भाजपा विधायक राजीव तरारा ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है. साथ ही विधायक ने चिकित्सकों का हौसला बढ़ाया.
अमरोहा: कोरोना वॉरियर्स चिकित्सकों को सम्मान पत्र देकर भाजपा विधायक ने किया सम्मानित
यूपी के अमरोहा में भाजपा विधायक राजीव तरारा ने कोरोना योद्धा चिकित्सकों को सम्मानित किया है. विधायक ने चिकित्सकों के परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
भाजपा विधायक राजीव तरारा ने दिया सम्मान पत्र.
गुरूवार को भाजपा विधायक गजरौला सीएचसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जंग लड़ रहे सभी डॉक्टर्स और नर्स को सम्मान पत्र सौंपा. साथ ही उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जंग लड़ने में चिकित्सकों की अहम भूमिका रही है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, उनके लगातार ठीक होने के संकेत आ रहे हैं.