उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में महिला सिपाही का फोन छीनकर भाग निकले चोर, एक गिरफ्तार - बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का फोन

अमरोहा में चोरों के बुलंद हौसले देखने को मिले. यहां बाइक सवार दो चोर एक महिला सिपाही का फोन छीनकर भाग निकले. हालांकि पुलिस एक चोर को पकड़ने में कामयाब हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 5:56 PM IST

अमरोहा: गजरौला थाना क्षेत्र में बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. यहां बाइक सवार दो बदमाश सादे कपड़ों में गस्त कर रही महिला सिपाही का फोन छीनकर भाग निकले. हिम्मत दिखाते हुए महिला सिपाही ने लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी बाइक लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पकड़े गए आरोपी को थाने ले गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, मामला गजरौला थाना क्षेत्र के इंद्रा चौक इलाके का है. बुधवार को यहां एंटी रोमियो दल की महिला सिपाही पारुल त्योहार के मद्देनजर बाजार में सिपाहियों के साथ सादी वर्दी में गस्त कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों ने महिला सिपाही के हाथ से फोन छीनकर भागने लगे. इस घटना पर महिला सिपाही ने शोर मचाया तो आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.

इस दौरान वहां मौजूद राहगीरों ने बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. हड़बड़ाहट में एक बदमाश बाइक से नीचे गिर गया तो महिला सिपाही ने उसे पकड़ लिया. लेकिन उसका दूसरा साथी मौका पाकर बाइक के सहारे भाग निकला. सूचना मिलते ही गजरौला थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पकड़े गए बदमाश को थाने ले आई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में कर रही है. इसके साथ ही पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-75 लाख की विदेशी सिगरेट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details