अमरोहाःगजरौला थाना क्षेत्र के रेलवे फ्लाईओवर मंगलवार को दीपक पुत्र फतेह सिंह(30) निवासी मोहल्ला जवाहर नगर की बाइक अनियंत्रित होकर पिकअप में घुस गई. हादसे के बाद रोड पर लोंगो की भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ दूर तक जाम भी लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे में घायल बाइक सवार युवक को गजरौला शीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पिकअप चालक को पिकअप सहित पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के तरफ से कोई तहरीर मिलती है, तो उसी के हिसाब से पुलिस अपनी कार्रवाई की जाएगी.