उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - amroha latest news

थाना गजरौला नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़
मृतक के घर ग्रामीणों की भीड़

By

Published : Dec 2, 2020, 2:13 PM IST

अमरोहा : जिले के थाना गजरौला स्थित नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बुधवार (2 दिसंबर) सुबह गजरौला गांव निवासी सुल्तानठेर तेजपाल पुत्र लखपत (22 वर्ष) गन्ना क्रेशर पर काम कर रहा था. काम करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था, तभी बगदनदी पुल पर पहुंचा. जहां उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार युवक तेजपाल की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर घरवालों को जैसा ही मृतक की सूचना लगी, तो परिजनों में कोहराम मच गया. रोते-बिलखते परिवार के लोग थाने पहुंचे, जहां उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details