उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा में टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, हाईवे जाम कर तोड़ी SHO की गाड़ी और एंबुलेस

अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में रविवार को एक टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया.

Etv Bharat
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और लोगों की भीड़

By

Published : Aug 14, 2022, 8:53 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 11:03 PM IST

अमरोहा:जनपद अमरोहा के थाना गजरौला क्षेत्र में रविवार को टैंकर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया. इतना हीं नहीं कोतवाल की गाड़ी में भी तोड़ दी. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह लोगों को समझाकर शांत कराया.

भानपुर निवासी विकास (20 वर्ष) किसी कार्य के लिए घर से निकला ही था. नेशनल हाईवे पर भानपुर मोहल्ले के सामने दूध के टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. उसकी मौके पर मौत हो गई. इस हादसे के बाद मोहल्ले वासियों की भीड़ इकट्ठा हो गई और शव को नेशनल हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत करना चाहा लेकिन भीड़ शांत होने के बजाय गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी और एंबुलेंस पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं इस मामले का वीडियो बना रहे लोगों का फोन छीनकर युवकों तोड़ दिया. माहौल खराब होता देख अमरोहा पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच थानों पुलिस सहित पीएससी भी मौके पर भेजी गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ को किसी तरह शांत कराया गया.

मामले के बारे में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र शुक्ल

यह भी पढ़ें:तिरंगा यात्रा में बनाया गया 'भारत का नक्शा', वीडियो में देखें खूबसूरत नजारा

हंगामे की सूचना जैसे ही पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल को लगी, वैसे ही वह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाकर उन्हें जाम खुलवाने की अपील की. इस पूरे मामले में अमरोहा अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि यह हादसा भानपुर रेलवे फाटक पर हुआ था. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था और फिलहाल उन्हें शांत करा दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 14, 2022, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details