अमरोहा :जनपद में आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने रिहायशी इलाकों में बन रही अवैध शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब को नष्ट कर दिया गया है. आरोपियों पर चार मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं.
मामला अमरोहा जनपद के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव ढयोटी का है. गांव में ही अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा था. आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम को इसकी सूचना मिली.
यह भी पढ़ें :तिरुपति ज्वेलर्स लूटकांड: कर्मचारी की मौत होते ही फरार बदमाशों पर जारी हुआ इनाम
टीम ने मौके पर पहुंचकर 750 लीटर लहन नष्ट कर दिया और 60 लीटर अवैध रूप से बनाई गई कच्ची शराब को सील कर दिया. इस संबंध में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है.
अमरोहा आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र ने बताया कि अमरोहा जिला अधिकारी बीके त्रिपाठी द्वारा चलाया जा रहा है. इसके तहत ही आबकारी विभाग ने यह कार्रवाई की. इस दौरान बड़ी मात्रा में लहन को नष्ट कर तैयार शराब को जब्त कर लिया गया. विभाग की ओर से तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है.