उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: खेत में चारा लेने गई किशोरी पर फावड़े से हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला क्षेत्र में एक नाबालिग का गला काटकर उसे खेत में फेंक दिया गया था. इलाके में एक सप्ताह पहले भी इसी तरह की घटना सामने आई थी, जिसके बाद लोग दहशत में थे. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

खेत में मिली नाबालिग बच्ची

By

Published : Oct 8, 2019, 5:34 PM IST

अमरोहा:गजरौला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची गंभीर हालत में खेत में पड़ी मिली. दरअसल, बच्ची खेत में चारा लेने गई थी. इसी बीच उस पर किसी ने फावड़े से हमला कर दिया. खेत में जहां पर वह घायल अवस्था में मिली, वहीं फावड़ा भी पड़ा मिला. फिलहाल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

खेत में चारा लेने गई किशोरी पर फावड़े से हमला

क्या है मामला

  • गजरौला थाना क्षेत्र के पपसरा खादर गांव के रहने वाले लियाकत की बेटी मुस्कान खेत से चारा लेने गई थी.
  • काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजन उसकी तलाश में जुट गए.
  • काफी खोजबीन के बाद भी जब मुस्कान की जानकारी नहीं मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
  • काफी देर बाद परिजनों को मुस्कान गांव के ही एक गन्ने के खेत में पड़ी मिली.
  • मुस्कान का गला फावड़े से कटा हुआ था और उसके पास में ही फावड़ा पड़ा हुआ था.

इसे भी पढ़ें-बरेलीः दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया दो लूट की घटनाओं को अंजाम, पूरे जिले की नाकेबंदी

इलाज के लिए कराया भर्ती

  • खून से लतपथ मुस्कान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
  • सीओ मोनिका यादव ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की.
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details