उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुदाई में मिले थे आभूषण और सिक्के, जांच के लिए यहां आएगी ASI टीम - अमरोहा में खुदाई में मिले आभूषण और सिक्के

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गंगेश्ररी गांव में खेत की जुताई के दौरान चांदी के आभूषण और सिक्के मिले थे. वहीं आभूषण और सिक्कों की एएसआई मेरठ सर्किल ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही एएसआई टीम अमरोहा जाएगी.

खुदाई में मिले थे आभूषण और सिक्कों
खुदाई में मिले थे आभूषण और सिक्कों

By

Published : Dec 1, 2020, 7:46 PM IST

अमरोहा: जिले के गंगेश्ररी गांव में खुदाई के दौरान कुछ आभूषण व सिक्के मिले थे. वहीं कुछ दिन पहले मेरठ में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का नया सर्किल खुलने के बाद अब ऐतिहासिक धरोहर और खुदाई में मिल रहे आभूषण और सिक्कों की जांच भी होने लगी है. मुरादाबाद मंडल अंतर्गत अमरोहा जिले में खेत में मिले आभूषण और सिक्कों की एएसआई मेरठ सर्किल ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही टीम अमरोहा जाएगी.

आपको बता दें कि अमरोहा के एसपी ने एएसआई लखनऊ को सूचना दी थी कि यहां रहरा थाना क्षेत्र में गंगेश्वरी गांव में शौकत अली के खेत में जुताई की जा रही थी. वहां एक पीतल का कलश मिला, जिसमें चांदी के आभूषण और 13 सिक्के मिले. जुताई में मिले आभूषण और सिक्कों को ग्रामीण ने रहरा थाने को सौंप दिया. खेत से बरामद आभूषण का वजन करीब 1.680 किलो पाया गया है. वहीं 13 चांदी के सिक्के अलग से हैं. इस तरह कुल 2.430 किलो आभूषण और सिक्के मिले हैं. गत 12 नवंबर को एक बार फिर कुछ चांदी के आभूषण और 18 सिक्के मिले थे.

फिलहाल ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर मानते हुए चांदी के आभूषण और सिक्कों को अमरोहा जिला कोषागार में जमा करा दिया गया है. साथ ही एएसआई टीम से इनकी अलग जांच का अनुरोध किया है. अब मेरठ सर्किल कार्यालय शुरू हो गया है तो एएसआई के लखनऊ सर्किल से मामले की जांच मेरठ सर्किल को भेज दी गई है. मेरठ एएसआई की टीम ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही टीम अमरोहा जाकर मौका-मुआयना करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details