अमरोहा: समाज अभी कई दूसरों के लिए अच्छा सोचने के साथ ही उनका भला भी करते हैं. ऐसे ही हैं अशोक कोहली. वह अपनी 7 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ कर गरीब बच्चों का भविष्य संवारने में लगे हैं. अशोक कोहली ने गरीबों की जिंदगी में खुशियां लाने की पहल की है. अशोक गरीब परिवारों के बच्चों को जूते कपड़े देने के साथ ही उनकी पढ़ाई का भी खर्च उठा रहे हैं. वह देश के बच्चों को पढ़ा कर देश के भविष्य को मजबूती प्रदान करना चाहते हैं.
अशोक कोहली गजरौला चौपला पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला सरदार नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने रुड़की से एमबीए किया हुआ है. वह हरिद्वार की एक कंपनी का 7 लाख का सालाना के पैकेज को छोड़कर गरीब परिवारों को खुशियां बांट रहे हैं. सितंबर में उन्होंने सड़क किनारे रहने वाले गरीब बागड़ी समुदाय के रहने वाले परिवारों के बच्चों को जूते, चप्पल, कपड़े आदि मुहैया करवाएं थे. इसके बाद उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिए मोहनलाल जयपुर के पुराने भवन में निःशुल्क पाठशाला शुरू की. इसमें उन्होंने अपने खर्च पर पांच 5-5 हजार में 3 शिक्षक रखे. ये शिक्षक रोजाना बच्चों को पढ़ाते हैं. इसमें तकरीबन 180 बच्चे रोजाना पढ़ने आते हैं.