अमरोहा: थाना गजरौला में रहने वाले एक भाजपा नेता की बहन के साथ बुधवार को एक डग्गामार के बस परिचालक ने अभद्रता की. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गजरौला चोपला चौकी में पहुंचकर दारोगा पर परिचालक के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दारोगा पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. मौके पर पहुंचे विधायक राजीव तरारा ने मध्यस्थता की और किसी तरह विवाद को शांत कराया. सभी डग्गामार बसों को बंद कराने की मांग की.
जानकारी देते विधायक राजीव तरारा आपको बता दें कि बुधवार को एक डग्गामार बस से दिल्ली से गजरौला आ रही भाजपा नेता की बहन से परिचालक ने बीच रास्ते में अभद्रता से बात की. इसके बाद भाजपा नेता की बहन ने अपने भाई को फोन पर मामले की जानकारी दी. इसके बाद भाजपा नेता अपने सभी सैकड़ों समर्थकों के साथ गजरौला चौपला चौकी पर पहुंच गए. जब बस गजरौला चौपला पर पहुंची, तो भाजपा नेता ने परिचालक को बस से उतार लिया और चौपला चौकी इंचार्ज को हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए कृषि कानून काले और देश के लिए मोदी काला है: राकेश टिकैत
भाजपा नेता ने कहा कि चौपला चौकी इंचार्ज ने परिचालक को चौकी में बैठा लिया और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जब बीजेपी नेता ने परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही तो दारोगा ने कहा कि अगर चौकी के अंदर आए तो तुम्हारी टांगे तोड़ दूंगा. इसी बात को लेकर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता गजरौला चौपला चौकी पहुंच गए. यहां पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक नोकझोंक हुई.
इस बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक राजीव तरारा को फोन करके बुला लिया. मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने गजरौला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा से परिचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. विधायक राजीव तरारा ने कहा कि जितने भी गजरौला से डग्गामार वाहन चल रहे हैं. इनको जल्द ही बंद करवा दिया जाएगा और इनको बंद करवाने के लिए हम जल्द से जल्द प्रयास करेंगे.