अमरोहा:जनपद में बुधवार को एंटी करप्शन टीम ने अपर जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अधिकारी पर एक समाचार पत्र को जिला सूचना कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज कराने को लेकर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है.
अमरोहा: रिश्वत लेते अपर जिला सूचना अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एंटी करप्शन टीम ने अपर जिला सूचना अधिकारी भूपेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अधिकारी पर एक समाचार पत्र को जिला सूचना कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज कराने को लेकर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
अपर जिला सूचना अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार.
इसे भी पढ़ें: सात साल के मासूम की सूजे से गोदकर हत्या, पड़ोसी के घर से शव बरामद
जानें क्या है पूरा मामला
- एंटी करप्शन टीम ने अपर जिला सूचना अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
- अधिकारी पर एक समाचार पत्र को जिला सूचना कार्यालय के रिकॉर्ड में दर्ज कराने को लेकर पांच हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.
- अधिकारी भूपेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमरोहा कचहरी परिसर में हड़कम्प मच गया.
- भूपेंद्र सिंह के मुताबिक समाचार पत्र के सम्पादक ने साजिश रचकर उनकी जेब में पैसे रखे.
- जब उन्होंने जेब से पैसे निकाल कर सम्पादक से जानकारी करनी चाही तो उसी वक्त टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.