उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमरोहा: कहीं जलाए गये भाजपा प्रत्याशी के पोस्टर तो किसी का फूंका गया पुतला - angry villagers demonstrated

हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी (Hasanpur assembly candidate) महेंद्र सिंह खडक बंशी को टिकट मिलने से नाराज ग्रामीणों ने उनका पोस्टर जलाकर विरोध जताया. नाराज ग्रामीणों ने कहा कि 5 साल में जब क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है.

ईटीवी भारत
हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी

By

Published : Jan 16, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:25 PM IST

अमरोहा : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होने के बाद हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह खडक बंशी को टिकट मिलने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक महेंद्र सिंह खड़क बंशी के पोस्टर जलाकर विरोध जताया.

इसे भी पढ़ेंःजैदपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अंबरीश रावत ने कहा- शिक्षा और किसान पर रहेगा ध्यान

आपको बता दें कि, योगी सरकार ने अमरोहा जनपद से दो विधायकों के टिकट काट दिये हैं, जिसमें दो विधायकों की टिकट हो जाने पर हसनपुर विधानसभा 42 से महेंद्र सिंह खड़क बंशी को फिर से टिकट दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने क्षेत्र में विकास ना होने से उनके पोस्टर जलाए. उन लोगों ने कहा कि 5 साल में जब क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ है. इसको देखते हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे है. उन लोगों ने यह भी कहा कि वे भाजपा सरकार से नाराज हैं क्योंकि भाजपा ने तकिया से विधायक को फिर से टिकट दिया.


नौगावां विधानसभा (Naugawan Assembly Constituency) में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल से नाराज ग्रामीणों ने उनका भी पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर की. इन घटनाओं का बाद इस बार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशियों का जगह-जगह पुतले फूंके जा रहे हैं. अब देखना यह होगा कि अमरोहा जनपद में भाजपा इस बार कितनी सीटें निकल पाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details