अमरोहा:जनपद के नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव दाऊद सराय के एक खेत में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति निकली. मूर्ति देखने के लिए गांव वालों का खेत में तांता लग गया.
काफी प्राचीन है मूर्ति
अमरोहा:जनपद के नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव दाऊद सराय के एक खेत में खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की मूर्ति निकली. मूर्ति देखने के लिए गांव वालों का खेत में तांता लग गया.
काफी प्राचीन है मूर्ति
जनपद के गांव दाऊद सराय में रहने वाले सोमबीर गुर्जर के खेत में एक प्राचीन मूर्ति निकली. इसके बाद उसके खेत में मूर्ति को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई. पूरे मामले में सूत्रों ने बताया कि यह मूर्ति बहुत ही प्राचीन है. संगमरमर से बनी इस खूबसूरत मूर्ति को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं. जैसे ही यह खबर इलाके में फैली तो दूर-दूर से लोग इस मूर्ति को देखने के लिए आने लगे.
देखने के लिए उत्साहित हुए लोग
दूर-दूर से आए लोग मूर्ति को देखने के लिए उत्साहित होने लगे. हालांकि, अभी इस पूरे मामले में कोई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. माना जा रहा है कि जिस तरीके से मूर्ति निकलने की खबर फैली है और लोगों की भीड़ जुटने लगी है. उसके बाद यहां प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी जरूर पहुंचेंगे.