अमरोहा:तीन तलाक पीड़ित शुमायला जावेद ने अपनी प्रतिभा के बलबूते वाराणसी में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. शुमायला के परिवार में खुशी की लहर है. शुमायला जावेद ने ईटीवी भारत से कहा कि अब वो जापान के टोक्यो में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारत की ओर से खेलेंगी.
बनारस में हुई राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतने वाले तीन खिलाड़ियों को मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने सम्मानित किया. अमरोहा जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम बीके त्रिपाठी ने अपने दफ्तर में शुमाइला जावेद, बुजुर्ग रामपाल सिंह और ममता चौधरी से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया.
अमरोह के मोहल्ला पीरजादा में नगर पालिका से रिटायर्ड बाबू जावेद इकबाल का परिवार रहता है. उनकी बेटी शुमायला जावेद को उसके पति ने बेटी पैदा होने पर तीन तलाक दिया था. पति के घर से निकाले जाने के बाद शुमायला अपनी बेटी के साथ पिता के घर ही रह रही हैं. शुमायला राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबाल भी खेल चुकी हैं.