अमरोहाः जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र की सोमवार को रूस में मौत हो गई. बेटे की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने बताया कि दोस्तों द्वारा जानकारी दी गई कि आजम की हार्ट अटैक से उसकी मौत हुई है.
दरअसल, हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कनेटा रोड निवासी हाजी तौकीर ने बताया कि उनका बेटा आजम रूस की एक यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है. छात्र ढाई महीने पहले ही घर पर छुट्टियां बिताकर रूस गया था. सोमवार की सुबह उन्हें जानकारी दी गई कि उनके बेटे आजम का निधन हो गया. उन्होंने बताया कि आजम की अचानक मौत से परिवार पूरा बेहद ही गमगीन माहौल में है. उनको समझ में नहीं आ रहा है उनका बेटा जो अपने पिता के साथ भविष्य के सपनें संजो रहा है. उसकी सांसे अचानक कैसे थम गई. उन्होंने बताया कि बेटे आजम की मौत के खबर से पूरे परिवार में लोग दुखी हैं.
हाजी तौकीर ने बताया कि उसके साथियों ने फोन कर हादसे की जानकारी दी कि आजम नमाज पढ़ने के बाद वह मस्जिद के कमरे की ओर जा रहा था. जहां अचानक रास्ते में ही चक्कर खाकर वह गिर पड़ा. उसके साथियों ने उसे इलाज के लिए रसिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने आजम को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि दोस्तों के अनुसार उसकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है. फिलहाल छात्र आजम को को भारत लाने की तैयारी चल रही है. परिजनों ने बताया कि मृतक की 2 बहनों और 4 भाइयों में सबसे छोटा था.