अमरोहा:जनपद के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विपिन टाटा ने शहर के हाशमी नगर इलाके से चंदन तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ा था. इस मामले में पहले दो मुख्य आरोपियों पर कुर्की की कार्रवाई हो चुकी थी. गुरुवार को तीसरे आरोपी महमूद आलम अंसारी के मोहल्ला चौक स्थित आवास पर अमरोहा तहसील दार भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस की टीम पहुंची.
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चंदन तस्कर महमूद आलम अंसारी की 33 लाख 59 हजार की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मची है.